115 कोरोना संक्रमितों में 27 ने किया रिकवर, पिछले दो दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: कोरोना से जंग में झारखंड राज्य काफी तेजी से सफलता की ओर अग्रसर है। पिछले 2 दिनों में झारखंड के किसी भी जिले से कोरोना पॉजिटिव का मामला नही आया है। 2 मई को देवघर जिले से दो कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था, लेकिन 3 और 4 अप्रैल को एक भी पॉजिटिव का मामला सामने नही आया है।

27 मरीज किएं रिकवर, वर्तमान में सिर्फ 88 मरीज कोरोना पॉजिटिवः

2 मई तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कूल संख्या 115 थी, जिसमें से 27 मरीज रिकवर कर चुके हैं, यानि वर्तमान में कूल 88 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका ईलाज विभिन्न आईसोलेशन वार्डों में चल रहा है और ये सभी भी काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

रिम्स में कोविड-19 की जांच फिर से हुई शुरुः

बिते तीन दिनों से झारखंड में, 4 में से 3 ही जगहों पर कोविड-19 की जांच हो रही थी, लेकिन मंगलवार से एक बार फिर रिम्स में कोविड-19 टेस्ट लैब में जांच शुरु हो गई है। ज्ञात हो कि रिम्स के लैब में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच बंद कर दिया गया था, लेकिन लैब को पूरी तरह सैनेटाईज करने के बाद मंगलवार से एक बार फिर से यहां कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है।

झारखंड के 24 में से 11 जिलों में मिलें कोरोना पॉजिटिवः

अब तक झारखंड के कूल 11 जिलों से कोविड-19 का मामला सामने आ चुका है, जिसमें सबसे अधीक रांची जिला से 83 कोरोना पॉजिटव का मामला सामने आया है, जिसमें 2 की मौत हो चुकी है और 13 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।बोकारो जिला से 10 पॉजिटिव मामला सामने आयाज जिसमें 1 की मौत और 6 स्वस्थ हो चुके हैं। हजारीबाग जिला से 3 पॉजिटिव मामला आया, जिसमें से तिनों स्वस्थ्य हो चुके हैं। धनबाद से 2 पॉजिटिव मामला आया और यहां भी दोनों स्वस्थ्य हो चुके हैं। गिरिडीह से 2, सिमडेगा से 2 मामला सामने आया और इनमें से एक ठीक हो चुके हैं। देवघर से 4 पॉजिटिव मामला आया, जिसमें से 2 स्वस्थ हो चुके हैं। गढ़वा से 3, पलामू से 3, जामताड़ा 2 और गोड्डा से भी 1 मामला सामने आ चुका है।

राज्य में कूल 4 जगहों में कोविड-19 जांच की सुविधाः

अब तक राज्य भर से कुल 14,7,34 कोविड-19 के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 13,8,32 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जांच में कुल 13,7,17 नेगेटिव पाए गए हैं। झारखंड में कूल 4 जगहों पर कोविड-19 टेस्ट की व्यवस्था है, जिसमें  एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, यक्ष्मा आरोग्यशाला इटकी और रिम्स में कोविड-19 की जांच की रही है। राज्य भर में कुल 83,9,66 संदिग्धों को होम क्वारंटीन में रखा गया है, वहीं 9,6,74 लोग स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.