आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी की पुछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: झारखण्ड के महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते दो दिनों से पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से ईडी पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को भी पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी। बुधवार को आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी दे दें कि, इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को राँची छोड़कर कहीं नहीं जाने का निर्देश दिया था। पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी की ओर से यह भी कहा गया था कि, वे किसी भी सूरत में राँची स्थित मुख्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं। वहीं सूचना है कि पूजा सिंघल के पति को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि ईडी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।