गोड्डा सांसद की पत्नी, अनामिका गौतम ने झारखंड हाइकोर्ट में दायर किया क्वैशिंग याचिका, झारखंड और केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व में घाटा पहुंचाने का है आरोप…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी, अनामिका गौतम ने झारखंड हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल अनामिका गौतम पर करोड़ों की जमीन सरकारी दर से भी कम कीमत पर रजिस्ट्री कराने और रजिस्ट्री कराने के लिए दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।

अनामिका गौतम के खिलाफ विष्णुकांत झा और किरण सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी हैः

अनामिका गौतम ने झारखंड हाइकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दायर कर कोर्ट से गुहार लगायी है, कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगायी जाये। यहां बता दें कि देवघर में जमीन खरीद के मामले में अनामिका गौतम के खिलाफ विष्णुकांत झा और किरण सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी है, जिसमें अनामिका गौतम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये हैं।

अनामिका गौतम ने साजिश के सहत केन्द्र और राज्य सरकार को राजस्व का पहुंचाया है नुकशानः

अधिवक्ता, विष्णुकांत झा की ओर से दायर की गयी शिकायत में कहा गया है कि जिस जमीन का सरकारी मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपये है, उस भूमि को मात्र 3 करोड़ रुपये में निबंधित करा लिया गया है। इतना ही नहीं अनामिका गौतम और उनकी कंपनी की ओर से राशि का भुगतान नगद में किया गया है, जो नियम विरुद्ध है। इतने बड़े पैमाने पर नगदी लेनदेन का प्रावधान नहीं है। इन सभी लोगों ने मिलकर झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व में घाटा पहुंचाने की साजिश रची है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.