तालाब से शव नहीं निकाले जाने से लोगों का फूटा गुस्सा, आगजनी कर सड़क किया जाम……
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी
राँची : चुटिया थाना क्षेत्र के बहु बाजार के पास बनस तालाब में एक युवक के डूबने की आशंका पर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी के दिन नहाने के दौरान युवक डूब गया था। युवक 26 जनवरी से ही लापता है।परिजन ने काफी खोजबीन की परन्तु नहीं मिला शुक्रवार को परिजन को तालाब में डूबने की जानकारी मिली है। एनडीआरएफ की टीम को सूचना दिया गया है।
लेकिन एनडीआरएफ और प्रशासन के द्वारा निष्क्रियता दिखाई गई। 4 दिन बाद भी गुड्डू की लाश नहीं मिलने से आज परिजनों और बस्ती के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने आगजनी कर रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की टीम ने कल एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर बॉडी को खोज निकालने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम को हटाया।