रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: पिठोरिया और ठाकुरगांव थाना के सम्मिलित अभियान से हथियार के साथ दो अपराधियों को दबोचा गया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम शुक्रवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिठोरिया थाना अंतर्गत कुछ अपराधकर्मी हथियार के बल पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना के आधार पर रांची एसएसपी के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी के द्वारा खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिठोरिया एवं ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। ठाकुर गांव थाना अंतर्गत उरगुट्टू से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। तथा इनके बताए जगह से एक देसी कार्बाइन और तीन मोबाइल को जप्त किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में से जुबेर अंसारी पिथोरिया थाना और सुभान अंसारी, ठाकुर गांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व भी अपराधिक इतिहास रहा है। इन पर ठाकुर गांव थाना और पिठोरिया थाना में भी पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, सदर पश्चिमी अंचल इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, मांडर इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर, पिथोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार, ठाकुर गांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ठाकुरगाव आशीष कुमार, हवलदार मोहम्मद जफर, राजदीप प्रसाद मेहता, लक्ष्मण उरांव, वरनावास होरो शामिल थे।