हाई लेबल समिक्षा बैठक के बाद लॉक डाउन पर सीएम, हेमंत सोरेन की मार्मिक अपील…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

हाई लेबल समिक्षा बैठक के बाद लॉक डाउन पर सीएम, हेमंत सोरेन की मार्मिक अपील….

रांचीः 14वें दिन विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और लॉक डाउन पर एक हाई लेबल समीक्षा बैठक की, जिसमें सुबे के मुख्य सजिव से लेकर सभी आला अधिकारी मौजुद रहें।

इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तान को भी वीडियो कांफ्रेन्सिग में लेकर लॉक आउट के पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई।

हर दिन एक नई चुनौती के लिए तैयार रहें, आप सभी इस लड़ाई के योद्धा हैः मुख्यमंत्री

हाई लेबल समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम, हेमंत सोरेन ने कहा कि, मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए झारखण्ड को लॉकडाउन किया गया है। कोरोना से निपटने के लिए हमें मिलकर अहम भूमिका निभानी है। सभी अपने स्तर से अपना सर्वश्रेष्ठ दें। मामला गंभीर है, इसे गंभीरता से लें। हर दिन एक नई चुनौती के लिए तैयार रहें। आप सभी इस लड़ाई के योद्धा हैं आनेवाला तीन-चार सप्ताह महत्वपूर्ण है। किसी तरह की लापरवाही न हो, यह हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे। हम सभी अगर चीजों को अनदेखा करेंगे, तो मामला बिगड़ सकता है, इसलिए पूरी सावधानी, गंभीरता, संकल्प और जिम्मेदारी से कार्य करते हुए कोरोना से निपटना है। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को कई निर्देश भी दिएं।

https://youtu.be/cHb6kB-iT04

लॉक डाउन की प्रासंगिता स्पष्ट करें, होम डिलीवरी को सशक्त करेः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में लॉकडाउन घोषित हो चुका है। लॉक डाउन के पहले दिन बाजार व दुकानें तो बंद रही, लेकिन लोगों की गतिविधियां नहीं रुकी। सभी जिला के उपायुक्त लोगों को बताएं कि यह छुट्टी नहीं। लोगों को संक्रमण से बचाना है। लोग सड़कों में बेवजह न घूमें। जरूरी सेवा से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्य करें। राशन, दवा, दूध समेत अन्य दैनिक उपयोग की चीजें लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो, इसके लिए होम डिलीवरी एवं राशन दुकानों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था करें।

गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था होः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके घर में खाने की व्यवस्था करें। मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराएं, इसमें यह सुनिश्चित करें कि मजदूरों का एक जगह जुटान न हो। सभी पंचायत में सरकार की व्यवस्था में काम करने वालों के सहयोग से बाहर से आनेवाले लोगों की सूची तैयार करें, ताकि विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सके। लोगों को डराना नहीं है, बल्कि जागरूक करना है। राज्य की सीमा में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।

रांची के सदर अस्पताल में 200 बेड तैयार करेः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने सभी जिला के उपायुक्तों को आइसोलेशन सेंटर पूरी तरह क्रियाशील करने का निर्देश दिया। रांची स्थित सदर अस्पताल में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड जरूरी उपकरणों के साथ तैयार करने का निर्देश दिया। चिकित्सक, नर्स व चिकित्सा से जुड़े अन्य लोगों को मुस्तैदी से तैयार रखने की भी बात कही।

धार्मिक स्थलों पर भीड़ न हो, सोशल मीडिया पर रखें नजरः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए। रामनवमी जुलूस, चैती दुर्गा पूजा में आयोजित होने वाले मेले का आयोजन न हो, यह जन सहयोग से सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण न फैल सके। सोशल मीडिया पर गलत सूचना देने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें।

कोरोना के खिलाफ झारखंड पुलिस अग्रीम पंक्ति में खड़ी है, जनता करे सहयोगः डीजीपी

बैठक में शामिल डीजीपी एम भी राव ने कहा कि आज लॉक डाउन का पहला दिन था। लॉक डाउन के दौरान 15 फीसदी गैर जरूरी मूवमेंट हुआ है, जो लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, जरूरी काम के लिए परिवार का एक सदस्य ही निकले अनावश्यक भीड़ न लगाया जाए, खेल के मैदान में भी भीड़ न लगाएं, बाइकर्स जो फिजूल घूम रहे हैं उनपर नजर रखी जा रही है और उन पर कार्रवाई भी होगी। डीजीपी ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने का भी काम कर रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई होगी। जनता से अपील करते हुए डीजीपी ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें, कोई जानकारी चाहिए तो 181 पर कॉल करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.