श्रमिकों के मूलभूत सुविधाओं के लिए बीआरएमजीएयू हुआ मुखर….

0
13

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: बीआरएमजीएयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 28/3/2023 दिन मंगलवार को -लेक गार्डन वर्क बैंक्वेट हॉल, अरगोड़ा रांची (झारखंड ) में हुआ। परिमल कांति मंडल, भारतीय रेलवे माल गोदाम, सभापति, के निर्देशानुसार रेलवे गोडाउन वर्कर्स का प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित,(DRUCC) भारतीय रेलवे मेंबर इंदु शेखर ने कहा, ब्रिटिश काल से भारतीय रेलवे माल गोदाम में कार्यरत श्रमिकों को मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी टॉयलेट उचित मानदेय स्वास्थ्य इत्यादि से वंचित रहे हैं इनकी मूल अधिकारों की मांग के लिए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन कार्य को पूरा करके ही दम थामेगी, अभी तक स्वास्थ्य बीमा 100000 का और गुड सेट मे रहने के लिए विश्राम भवन एवं डायरेक्ट मजदूर का खाता में वेतन रेल मंत्रालय द्वारा देने का योजना पारित हो चुकी है, साथ में सैकड़ों लोगों को इंश्योरेंस सर्टिफिकेट का वितरण हुआ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन में झारखंड के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पटना इत्यादि राज्यों से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के लीडर एवं श्रमिक यूनियन के गणमान्य सदस्य, एवं भारतीय रेलवे गोडाउन के वर्कर उपस्थिति हुए जिसमें डॉ जाकिर हुसैन, अरूप कईबरता, मनकी मिंज, घनश्याम उरांव, दुर्गा उरांव, महेश कुमार, फुलचंद उरांव, प्रमोद कुमार, नेसार अहमद, श्यामा देवी, रंजीत कईबारता, सूरज उरांव, नवल किशोर राय, अजय भगत, सचिन कुमार नाग, प्रीति, अंजू मुंडा ,नेहा अंजलि इत्यादि सैकड़ों की तादात भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के लीडर एवं रेलवे गोडाउन के वर्कर उपस्थित हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.