सरना कोड़ की मांग को लेकर, पिठोरिया चौक से कांके चौक तक बनाया गया मानव श्रृंखला…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः आदिवासी समुदाय लंबे समय से सरना धर्म कोड़ की मांग करते आ रही है, इसी कड़ी में रविवार को राज्य के हर जिलों में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आदिवासी संगठनों द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाया गया। राजधानी रांची के पिठौरिया क्षेत्र से भी आदिवासी समुदाय द्वारा पिठौरिया चौक से ले कर कांके चौक तक विशाल मानव शृंखला का निर्माण किया गया। मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने राज्य सरकार से मांग की है कि मॉनसून सत्र में ही सरना कोड़ का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केन्द्र सरकार को अनुशंसा के लिए भेजा जाए। इस विशाल मानव श्रृंखला में आदिवासी समुदाय का साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता और सामाजिक संगठनों ने भी दिया।
मौके पर मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड़ लागू करने की मांग लंबे समय से सरकार से की जा रही है, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने इस पर कोई पहल नही किया है। वर्तमान में राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के आदिवासियों को काफी उम्मीदें है, उन्हें आदिवासियों का पीड़ा महसूस होगा। वो हमारे जायज मांग को जरूर पूरा करेंगे।
वहीं ग्रामीण कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी ने भी सरना धर्म कोड को अपना समर्थन देते हुए कहा कि, राज्य में काफी संख्या में आदिवासियों का निवास है। 2021 में होने वाले जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग से कॉलम होनी चाहिए, ताकि जनगणना में स्पष्ट हो जाए कि राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी कितनी है। ऐनुल हक अंसारी ने विधानसभा सत्र के दौरान सरना धर्म कोड पारित कर केंद्र में भेजने की मांग वर्तमान सरकार से की है। ताकि आदिवासियों को अपनी अलग पहचान मिल सके।