मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिठौरिया थाना का ग्रामीणों ने किया घेराव…..
रिपोर्ट – वसीम अकरम…
रांची(पिठौरिया)- रविवार देर रात पिठौरिया थाना क्षेत्र के जिदू गांव स्थित ईंट फैक्टरी के समिप तेज़ रफ़्तार में जा रही डाला टेम्पो (JH01DY-1615) ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट मे लिया। दुर्मुघटना में घायल मुख्तार अंसारी 40 वर्षीय को रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते पर मृत्यु हो गई, जबकि पुत्र जमील अंसारी 18 वर्षीय कि स्थिति नाजुक बनी हुवी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नयाटोली निवासी मुख्तार अंसारी और उसके पुत्र जमील अंसारी अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल हो कर बाइक से लौट रहे थे। रात लगभग 11:30 बजे घर वापसी के दौरान तेज रफ्तार से जा रहे डाला टेंपो ने उन दोनों को अपनी चपेट में लिया। सोमवार अहले सुबह ही घटना से गुस्साए परिजन और सैकड़ो स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आरोपी चालक और मालिक कि गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर पिठोरिया पहुँचे और थाना का घेराव किए। पिथोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार के द्वारा लोगो क समझा बुझा कर और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद थाना से सभी को हटाया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को 10 हजार और आरोपी की ओर से 25 हजार का सहयोग राशि ईलाज के लिए उपलब्ध कराया। शाम 6.30 बजे मृतक मोख्तार अंसारी को नयाटोली कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किया गया.