जिप सदस्य आरती कुजूर के प्रयास से, योगदा सत्संग ने हाहाप पंचायत के दिहाड़ी मजदूरों के बीच किया अनाज का वितरण…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट….

रांचीः शनिवार 25 अप्रैल को नामकुम प्रखंड के हाहाप, पंचायत के विभिन्न गांवों में जिप सदस्य आरती कुजूर के प्रयास से योगदा सत्संग आश्रम द्वारा जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों के बीच अनाज का वितरण किया गया।

वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरे विश्व सहित भारत देश व झारखंड राज्य में लॉक डाउन है, ऐसी स्थिति में सुदूरवर्ती गांव के लोग जो प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार को भरण पोषण किया करते थें, उनके समक्ष भूखमरी समस्या खड़ी हो गई थी। हाहाप पंचायत के मजदूरों की इस समस्या को देखते हुए जिप सदस्या आरती कुजूर ने योगदा सत्संग के अधिकारियों के पास मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद योगदा सत्संग के अधिकारियों सहयोग करने की हामी भरी, इसी के मद्देनजर शनिवार को हाहाप पंचायत के विभिन्न गांव जैसे हाहाप, लिबुडीह, हेसापीढ़ी, सरवल, सपारोम, बारूडिह, लदनापीढ़ी गांव में लगभग 270 लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया।

जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज वितरण करने के पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली और मौके पर योगदा सत्संग के अधिकारी और उसके साथ अनाज पहुंचाने आए लोगों को दिल से दुआएं दी। इस अवसर पर योगदा आश्रम से आए लोगों ने भी हमेशा जरूरतमंद लोगों को मदद करने का भरोसा दिया। इस पावन कार्य में जिला परिषद् सदस्य श्रीमती आरती कुजूर, नामकुम प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, हाहाप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रमेश मुंडा, मुखिया अर्चना मुंडा, कुटियातू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकडा समेत कई समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.