ठाकुरगांव में अन्नदाताओं को लगातार बनाया जा रहा है निशाना…

0
4

रिपोर्ट- अन्नू साहू

रांची(ठाकुरगांव)- कोरोना के कारन लॉक डॉन, लेकिन चोरों के लिए नहीं कोई लॉक डाउन, क्योंकि इनका काम रात के अंधेरे में होता है। जी हां ये दिन के मुसाफिर नहीं, बल्कि रात के निशाचर हैं, जो उल्लू की तरह रात में ही अपना काम करते हैं। बात कर रहे हैं उन चोरों की जो बुड़मू प्रखंड के ठाकुरगांव में लगातार अन्नदाताओं को अपना निशाना बना रहे हैं।

चोरों ने एक बार फिर ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में आतंक मचाना शुरु कर दिया है। इस बार चोरों ने जीवन बगीचा मैं स्थित चंदन साहू के बोरवेल में अपना हांथ साफ करते हुए सबमर्सिबल पंप समेत सैंकड़ों मीटर तार की चोरी कर ली। चोर यहीं नहीं रुकें उन्होंने चार और बोरवेल में भी हांथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन सफल नही हो सकें, क्योंकि ये सभी बोरवेल लोहे के ग्रील से बेल्डिंग कर बंद किया हुआ था। हलांकि ये निशाचर लोहे की ग्रील को भी काटने का भरपूर प्रयास किएं, लेकिन असफल रहें। चंदन साहू के मुताबिक उन्हें चोरों ने लगभग 60 हजार रुपये का नुकशान पहुंचाया है।

यहां के बाद ये निशाचर प्राणी पास ही स्थित जगदीश साहू के घर में बंधे खस्सी पर भी अपनी कू-दृष्टि डालने की कोशिश की। निशाचरों ने इसके लिए घर के छत में लगे एसबेस्टस को तोड़ने की कोशिश की लेकिन आवाज सुन कर घर वाले जग गएं और हल्ला करने लगे, जिसके बाद अपनी असफलता के साथ चोर नौ दो ग्यारह हो गएं।

बताते चलें कि पूर्व में कई चोरों को गिरफ्तार कर ठाकुर गांव पुलिस हवालात की हवा खाने जेल भेज चुकी है। और वर्तमान में पुलिस की रात्रि गश्ति जारी है, बावजुद ये रात के मुसाफिर अपने मक्सद में कामयाब हो जा रहे हैं, जो पुलिस की असफलता को प्रदर्शित करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.