चास में स्नेह कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया…..
रिपोर्ट- सीता, बोकारो(चास) से
बोकारोः बोकारो स्थित चास की सामाजिक संस्था बिरसा कंपेनेनियन की और से “स्नेह” कार्यक्रम के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को चास के गुरुद्वारा रोड़ स्थित कार्यालय में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चास स्थित पशुपालन विभाग के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. अशोक सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजुद रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लबुडीह और पत्थरकट्टा साईड के कूल 20 लाभुक शामिल हुएं।
बकरी पालन कर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैंः डा. अशोक सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अशोक सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डा. अशोक ने लाभुको को बकरी पालन के फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि, बकरी पालन एक स्वरोजगार है, जिसे अपना कर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति मजबुत कर सकते हैं। बकरी पालन कर ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा कमाई कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। डा. अशोक सिंह ने बकरी के प्रजातियों के बारे में भी जानकारी दी, और ये भी बताया कि, किस बकरी को पालने के क्या-क्या फायदे हैं।
ट्रेनऱ रेमका भगत ने बकरी पालन की बारिकियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बतायाः
प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेनर रेमका भगत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि बकरी पालन के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बकरी पालकों को अधीक से अधीक मुनाफा हो सके।
ये सभी रहें प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजुदः
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी, डा. अशोक सिंह, स्नेह के राकेश कुमार, सीता देवी, पूजा रानी, बोली देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, फूल कुमारी, आरती देवी, हेमंती देवी, मीना देवी समेत और भी कई लोग उपस्थित रहें।