सारंडा वन क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने मनाया मारंग गोमके का जयंती सह मिलन समारोहः

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट…

“आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के बैनर तले सारण्डा वन क्षेत्र स्थित कुलायबुरू में मारंग गोमके, जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती-सह मिलन समारोह आयोजित कर सारण्डा वन क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करने की जरुरतः

समारोह में “आस” के संयोजक, सुशील बारला ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, जयपाल सिंह मुण्डा ने संविधान में आदिवासी समाज के अधिकारों को जगह दिलाया है। समाज के ऐसे महापुरूष के आदर्शों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है।

जल-जंगल-जमीन का नारा लगाने वाली सरकार के होते हुए वनाधिकार पट्टा के लिए ग्रामीणों को करना पड़ रहा है जद्दोजहदः

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि, जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती पर हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि, उनके सपनों को पुरा करने के लिए हमें मिलकर संघर्ष करना होगा। वनाधिकार कानून बने 16 साल हो गया है, लेकिन जल-जंगल-जमीन का नारा लगाने वाले सरकार के होते हुए वनाधिकार पट्टा के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है।

“सारण्डा-पोड़ाहाट शिक्षित बेरोजगार संघ, झारखण्ड, का गठन किया गयाः

“सारण्डा-पोड़ाहाट शिक्षित बेरोजगार संघ, झारखण्ड, का गठन किया.

जयपाल सिंह मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर सारण्डा के युवाओ ने “सारण्डा-पोड़ाहाट शिक्षित बेरोजगार संघ, झारखण्ड, का गठन किया जिसमें सुशील बारला संरक्षक, और कोर कमिटी के सदस्य टीमरा निवासी कुदा चेरोवा, बाहदा निवासी सीताराम मांझी, मामार निवासी इन्दा जामुदा, होलोंगउली निवासी सुनील होनहगा, जमकुड़िया निवासी गाजु देवगम, कुलायबुरु निवासी राजेन देवगम और लाईलोर निवासी विल्सन बहंन्दा का चयन किया गया।

कार्यक्रम को बेनेडिक्ट लुगुन, गुलिया चेरोवा, सरन खलखो, गंगाराम होनहगा ने भी सम्बोधित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन ओड़ेया देवगम ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.