विश्व का इक्लौता मंदिर जहां पंचशूल स्थापित है, शिवरात्री से दो दिन पूर्व बाबा मंदिर से पंचशूल उतारा गया..

2
5

रिपोर्ट- सुनील कुमार, देवघर…

विश्व का इक्लौता मंदिर जहां पंचशूल स्थापित है, शिवरात्री से दो दिन पूर्व बाबा मंदिर से पंचशूल उतारा गया..

देवघरः बाबा नगरी देवघर को परंपराओं का शहर कहा जाता है। बाबा नगरी देवघर का बाबा मंदिर, विश्व का इक्लौता मंदिर है जहां पंचशूल स्थापित है। पंचशूल के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो लोग किसी कारनवश बाबा के ज्योतिर्लिंग की पूजा नहीं कर पाते हैं, वे लोग अगर पंचशूल का दर्शन मात्र कर लेते हैं तो उनकी मनोकामनाऐं पूर्ण हो जाती है।

पंचशूल सिर्फ बाबा मंदिर देवघर में ही स्थापित है, बाकि सभी शिवालयों में त्रीशूल स्थापित हैः

शिवरात्री त्योहार से पूर्व भी बाबा मंदिर में हर वर्ष एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुशार हर वर्ष शिवरात्रि से दो दिन पूर्व, यहां बाबा मंदिर के गुंबद पर स्थापित पंचशूल को नीचे उतारा जाता है, फिर उसकी पूरे विधी-विधान से पूजन कर गुंबद पर स्थापित कर दिया जाता है। ये पंचशूल सिर्फ देवघर स्थित बाबा मंदिर के गुंबद पर ही स्थापित है, बाकि सभी शिवालयों में त्रीशूल स्थापित रहता है।

पंचशूल के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाऐं पूर्ण होती हैः

पंचशूल के बारे में मान्यता ये है कि अगर किसी कारणवश आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप मंदिर के उपल लगे पंचशूल का दर्शन कर लीजिए, आपको बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल जाएगा।

शिवरात्री से दो दिन पूर्व 19 फरवरी को पंचशूल गुंबद से नीचे उतारा गयाः

शिवरात्री से दो दिन पूर्व आज मंदिर के गुंबद से पंचशूल नीचे उतारा गया। इस दौरान पंचशूल को छुने और दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। मौके पर जिले के एसपी और उपायुक्त नैंसी सहाय भी मौजुद रहें।

शिवरात्री के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक ईन्तेजाम किए गए हैः एसपी

मौके पर उपस्थित जिले के एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी, कि दो दिनों बाद शिवरात्री का त्योहार है। इस दिन मंदिर में बाबा भोलेनाथ के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा बल के जवानों के साथ साथ डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया जाएगा। पंचशूल गुंबद से नीचे उतारने के बाद, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह और देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी पंचशूल का स्पर्श कर बाबा भोलेनाथ का आशिर्वाद लिया।

2 Comments
  1. AffiliateLabz says

    Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂

  2. Kennethsnale says

    ear cleaning remedies studiomerliniortodonzia.it/cgi-bin/avanafil.htm herbal liquer

Leave A Reply

Your email address will not be published.