चुटिया के बनस तालाब में डूबे सच्चिदानंद का 5 दिन बाद मिला शव……
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी
राँची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से पिछले पांच दिनों से लापता युवक सच्चिदानंद का शव आज बनस तालाब से निकाल लिया गया है। युवक बीते 26 जनवरी से लापता था। चुटिया के बनस तालाब में लापता युवक के डूबने की आशंका को देखते हुए कल से ही एनडीआरएफ की टीम तालाब में युवक को ढूंढ रही थी। एनडीआरएफ के काफी मशक्कत के बाद भी कल युवक का शव नहीं बरामद किया जा सका था। 5 दिनों से लापता सच्चिदानंद का आज चुटिया के बनस तालाब से शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा सच्चिदानंद के खोजबीन में पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने से नाराज़ होकर शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। प्रशासन के द्वारा शव खोजने के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जाम हटाया गया था।