कालू लामा हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद………

0
3

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी

राँची: राजधानी राँची के हाई सिक्योरिटी जॉन मोरहाबादी मैदान के पास अपराधी कालू लामा की बीते 27 जनवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बिहार और झारखण्ड के अलग अलग शहरों से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में ज्ञान रंजन, संदीप कुमार, सोनू कुरैशी, रविश भारद्वाज और बिट्टू खान शामिल है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल,आठ गोली और हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली हैः

अपराधी कालू लामा की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चार एसआईटी टीम का गठन किया था। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में सिटी डीएसपी दीपक कुमार सहित कई थाना के थानेदार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रात के समय कई शहरों और कई राज्य में छापेमारी की, इस दौरान हत्या की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

कालू लामा की हत्या से पूर्व बिट्टू खान ने किया था रेकीः

कालू लामा की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बिट्टू खान ने रेकी किया था, जबकि ज्ञान रंजन, संदीप कुमार और सोनू कुरैशी और सोनू शर्मा ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा खेलगांव में रहने वाला रवीश भारद्वाज ने अपराधियों को शरण दिया था।
मोरहाबादी मैदान के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए पहुंचे थे। उस कार में अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा था। अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे लेकिन अपराधियों ने उसे जमीन पर पटक कर गोली मार दी। इस घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.