रिपोर्ट- संगीता नायक, गुआ, प. सिंहभूम …
गुवा(प.सिहभूम)- बीते दिनों एक अनजान बच्ची राह भटकते हुए गुआ के हिरजी हिटिंग/कारो कुंज 1 क्षेत्र में आ पहुंची। वहाँ के स्थानीय ग्रामीणों को जब बच्ची के बारे में जानकारी हुई तो उनलोगों ने बच्ची से पुछताछ किया, लेकिन बच्ची मानसीक रुप से बीमार होने के कारन ना ही अपना नाम बता पा रही था और ना ही पता, जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।
पुलिस बच्ची की सूचना मिलने के बाद स्वयं तो गांव नहीं पहुंची, लेकिन इसकी सूचना जगरनाथपुर चाईल्ड लाईन के कार्यालय में दी। चुंकि चाईल्ड लाईन के पास अपना कोई वाहन नही था, इसलिए चाईल्ड लाईन की सदस्यू पूजा ने स्थानीय नेशनल न्यूज टाईम के अनुमंडल हेड संगीता नायक को सूचना देकर मदद करने के लिए कहा, जिसके बाद संगीता नायक गांव पहुंची और बच्ची से पुछताछ के बाद बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान चाईल्ड लाईन की सदस्य पूजा भी वहां पहुंची और बच्ची को चाईल्ड लाईन कार्यालय तक ले जाने में स्थानीय थाना से वाहन की मांग की गई, लेकिन थाना ने वाहन मुहैया नही करवाया, जिसके बाद पूजा और संगीता ने स्थानीय समाज सेवी रीतेश पाणीग्रही से मदद लेकर मानसिक रुप से बीमार बच्ची को चाईल्ड लाईन कार्यालय तक पहुंचाया।
काफी छानबीन के बाद ये जानकारी मिली कि, बीमार बच्ची का नाम चांदू है, जो हाटगम्हरिया क्षेत्र के रुईया गांव की रहने वाली है। इसके बाद गांव के मुंडा से संपर्क कर मानसिक रुप से बीमार बच्ची चांदू को उनके परिजानों को सौंप दिया गया। बच्ची को परिजनों तक पहुंचाने में चाईल्ड लाईन की सदस्य पूजा और नेशनल न्यूज टाईम के अनुमंडल हेड संगीता नायक का अहम योगदान रहा।