बैंक मोड़ पर फाईनान्स कंपनी में डाका डालने पहुंचे 1 डकैत को पुलिस ने मार गिराया, दो गिरफ्तार….

0
12

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबाद : धनबाद में एक के बाद एक हो रहे आपराधिक घटनाओं से दो दिन पूर्व तक फजीहत झेल रही धनबाद पुलिस को लोगों ने आज खूब सराहा। मानों धनबाद पुलिस एक बड़ी जंग जीत ली है।

फिल्मी स्टाईल में डकैत को पुलिस ने मार गिरायाः

मंगलवार को धनबाद के सबसे व्यस्त क्षेत्र बैंक मोड़ थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। क्योंकि जिस तरह से यहां अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थें और पुलिस की किरकिरी हो रही थी, तो आज धनबाद पुलिस ने अपराधियों का मनोबल तोड़ कर खूब वाह वाही लूटी। लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ढेर कर उसके दो साथियों को हथियार सहित पकड़ अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

 

कुछ दिन पूर्व ही डकैतों ने ज्वैलरी शॉप को बनाया था निशानाः

चार पांच दिन पूर्व ही अपराधियों ने जिस प्रकार से एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए, उससे पुलिस पर कई सवालिया निशान लग रहे थे, लेकिन धनबाद में अमन चैन की जिंदगी जीने वाले लोग पुलिस की आज के कार्रवाई से अच्छे खासे खुश दिखें। धनसार के लूट की घटना अभी लोगों के जेहन से निकला भी नहीं था कि, आज फिर बैंक मोड़ थाना से कुछ ही दूरी पर हथियार बंद लुटेरों ने गोल्ड लोन देने वाले कंपनी को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहें।

घटनाक्रम किसी एक ही गैंग की ओर इंगित कर रहाः

धनसार और बैंक मोड़ की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि, कोई एक ही गैंग धनबाद को अशांत करने का प्रयास कर रहा है। थाना के समीप मुख्य मार्ग पर ही दिन दहाड़े लूटपाट करने की योजना, गोली चला कर दहशत फैलाने का स्टाइल, सोना चांदी को ही टार्गेट करना यह सब मिलता जुलता घटनाक्रम है।

धनबाद पुलिस की विफलता पर ये सफलता पर्दा डालने का काम कियाः

धनसार लूट कांड के बाद धनबाद पुलिस की काफी फजीहत हो रही थी। लेकिन आज पुलिस ने एक लुटेरे को लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही ढेर कर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पकड़े गए लुटेरों से पुलिस लोकल लिंक और अन्य सुराग भी निकलवाने का प्रयास करेगी। फिलहाल आज पुलिस की चारों तरफ वाह वही हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.