झरिया थाना क्षेत्र में मां-बेटे ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव या आर्थिक कारन, जांच का विषय…

0
9

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः झरिया थाना के फुलारीबाग में मां और बेटे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुत्र का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला, जबकि मां का शव कुंआ से बरामद किया गया है। मां और पुत्र ने आत्महत्या की या इनकी हत्या की गई है, इन दोनो पहलुओं पर पुलिस की जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है।

मां का शव कुंवें से किया गया बरामद़ जबकि बेटे का शव फंदे से झुलता मिलाः

घटना के बारे में मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि, कुछ लोग इंदिरा चौक के फुलारीबाग के पास स्थित कुएं में तैरती हुई एक लाश देखी। लाश मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई। इसके बाद लोगों ने पास के ही रहनेवाले 50 वर्षीय तारापोदो नंदी का घर झांक कर देखा तो सभी के होश उड़ गएं। तारापोदो का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ दिखा। लोगों ने कुएं से शव को निकाला जो मृतक तारापोदो की मां छवि नंदी की थी। इसके बाद लोगों ने झरिया पुलिस को सूचना दी।

घुम-घुम कर कपड़े बेचने का काम करता था, तारोपोदोः

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन चार दिन पूर्व ही तारापोदो का पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई। मृतक तारापोदो घुम-घुम कर कपड़े बेचने का काम किया करता था। घर की माली हालत ठीक नहीं थी। उसकी कमाई से बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा चलता था। घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होते रहता था, जिसके कारण वह हमेशा तनाव में रहता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि, इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा, जो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

मानसिक तनाव या आर्थिक कारन से दोनों ने की आत्महत्या, जांच का विषयः

बेटे का शव फंदे से झूलते हुए मिला जबकि मां का शव कुएं से बरामद किया गया। घटना को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से दोनों के शव अलग अलग जगह से मिलने पर जांच कर रही है। पुलिस को उसकी मां की एक चप्पल घर में मिली जबकि दूसरी चप्पल कुएं में मिली। फिलहाल घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दोनों मां-बेटे ने अपनी जीवन लीला तनाव में आकर समाप्त किया या, आर्थिक तंगी के कारन?

Leave A Reply

Your email address will not be published.