रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।
हजारों की संख्या में सूबे के विभिन्न जिलों से राजभवन पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने अपनी सेवा स्थायी करने और प्रोत्साहन राशि की जगह उचित मानदेय की वर्षों पुरानी अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर मोराबादी मैदान में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की पूर्व घोषित रणनीति के तहत अपना विरोध प्रदर्शन किया।
मांगो नही मानें जाने पर 25 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़तालः पंसस
स्वयंसेवकों का कहना है कि हेमन्त सोरेन ने चुनाव से पूर्व वादा किया था सरकार में आने के बाद इनकी मांगो को पूरा कर दिया जाएगा। जेएमएम के चुनावी घोषणापत्र में में इसे लेकिन वादा किया गया था, लेकिन एक साल बाद भी इनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया है। हेमन्त सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो 25 दिसंबर से वे मोरहाबादी मैदान में हजारों की संख्या में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर देंगे।