रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः खूंटी जिले के एसडीएम, सैयद रियाज अहमद के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है। घटना बीते शनिवार की है। पीड़ित महिला डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिये आई हुई थी, इसी दौरान 1 जून की रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल एसडीओ पर केस दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 354ए और 509 लगाया गया है जो जमानतीय धारा है। आरोपी एसडीएम, रियाज अहमद महाराष्ट्र के नासिक जिले के रहने वाले हैं।
164 के बयान के बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जाएगाः अमन कुमार, एसपी खूंटी
खूंटी एसपी अमन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना के बाद पीड़ित महिला ने एसडीएम के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके आधार पर एसडीएम को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।