नगड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चों की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी…..
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: शनिवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो हाई स्कूल मुहल्ले के दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों बच्चों का शव एक डोभा के पास संदेहास्पद स्थिति में पाया गया। दोनों की उम्र दस से बारह वर्ष बताई जा रही है। मृतक नदीम और अरशद दोनों कल शाम से ही लापता थें। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की मांग की। मौके पर पुलिस ने स्क्वायड की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच की। इस दौरान बेड़ो डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद रहें।
बच्चे के पिता ने लगाया हत्या का आरोपः
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दोनों मृतक बच्चों के कपड़े और चप्पल खेत में पड़े हुए थें। मृतक के पिता का आरोप है कि, दोनों बच्चों की हत्या की गई है। एक बच्चे का गर्दन टूटा हुआ था, जबकि दूसरे के गले पर गला दबाने का निशान है। मौके पर DSP ने कहा कि FSL और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।