भाजपा से चार बार विधायक रह चुके स्वर्गीय रामचंद्र बैठा के पुत्र, कांग्रेसी नेती चंदन बैठा ने कांके विधानसभा से पेश की दावेदारी…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके विधानसभा): आगामी विधानसभा चुनाव को ले कर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से अपनी उम्मीदवारी पेश करने को कहा है। इसे ले कर राज्य के तमाम विधानसभा क्षेत्र से इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांके विधानसभा से पूर्व विधायक, स्वर्गीय रामचन्द्र बैठा के पुत्र चंदन बैठा ने भी अपनी उम्मीदवारी कांग्रेस भवन में पेश की।

कांके विधानसभा के जनता की ईच्छा है कि मैं विधानसभा चुनाव लडूंः चंदन बैठा़ कांग्रेस नेता

चंदन बैठा के साथ कांके विधानसभा से कांग्रेस के खलारी, बुढ़मू और कांके प्रखंड से सैकड़ों समर्थक उम्मीदवारी पेश के लिए कांग्रेस भवन पहुचे थे। मौके पर चंदन बैठा ने कहा कि क्षेत्र के जनता की चाहत है, कि मैं चुनाव लडूं। मेरे पापा स्वर्गीय रामचन्द्र बैठा जी कांके विधानसभा से 4 बार विधायक रह चुके है। उनके गुजरने के बाद जनता चाहती है कि मैं भी चुनाव लडू, जिसकी वजह से मैंने आज कांके विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश की है। आगे पार्टी के आलाकमान का जो भी निर्णय होगा, उसका पालन करूंगा। चंदन बैठा ने कहा कि अगर मुझे पार्टी टिकट देती है, तो चुनाव मजबूती के साथ लड़ूंगा और कांके विधानसभा को इस बार कांग्रेस के झोली में डाल के ही दम लूंगा।

स्वर्गीय रामचंद्र बैठा जी के साथ क्षेत्र की जनता का व्यक्तिगत लगाव रहा हैः राजा सिंह़ कांग्रेस नेता

वहीं चंदन बैठा के साथ खलारी से पहुँचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह मजदूर नेता राजा सिंह ने कहा कि, चंदन बैठा को अगर टिकट मिलती है, तो कांग्रेस को भाजपा का भी वोट मिलेगा। क्योंकि चंदन बैठा के पिताजी स्वर्गीय रामचंद्र बैठा कांके से भाजपा के टिकट पर चार बार विधायक रह चुके है। स्वर्गीय बैठा जी के साथ क्षेत्र की जनता का व्यक्तिगत लगाव रहा है। हर समाज, हर समुदाय, हर पार्टी के लोगो के लोकप्रिय नेता थे रामचन्द्र बैठा जी। आज भी उनके प्रति क्षेत्र के लोगो का प्यार जिंदा है, जिससे चंदन बैठा को इसका लाभ मिलेगा।

स्वर्गीय रामचंद्र बैठा जी की तरह चंदन बैठा भी समाज के लोगो के दुख-सुख में शामिल रहते हैः गौरी शंकर महतो

कांग्रेसी नेता गौरी शंकर महतो ने भी कहा कि हमलोग पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र बैठा जी के साथ काम कर चुके हैं। दूसरे दल के होने के बावजूद उन्होंने हर समस्या का निदान किया था। आज उनकी जगह में उनके पुत्र चंदन बैठा भी समाज के लोगो के दुख-सुख में शामिल रहते है। इनको विरासत से ही लोकप्रियता मिली है जिसका कांग्रेस को लाभ लेना चाहिए। मौके पर कांग्रेस नेता रफीक खान ने भी चंदन बैठा को कांके विधानसभा के लिए प्रबल दावेदार बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.