बंधु तिर्की की दो टूक, आदिवासी विरोधी भाजपा में कभी नहीं जाउंगा…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
बंधु तिर्की की दो टूक, आदिवासी विरोधी भाजपा में कभी नहीं….
रांची: जेवीएम के मांडर विधायक बंधु तिर्की ने साफ तौर पर कह दिया है कि, अगर जेवीएम का विलय भाजपा में होता है तो मैं किसी भी कीमत पर भाजपा में नहीं जाऊंगा, क्योंकि भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है।
आग और पानी के बीच दोस्ती कभी नहीः
बंधु तिर्की ने आगे कहा कि बीजेपी ने मुझे 3 महीना जेल में बंद रखा। भाजपा आदिवासी विरोधी है और आदिवासियों का भला बीजेपी से नहीं हो सकता है। अगर बाबूलाल जी भाजपा में जाते हैं तो वह उनके लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह एकदम आग और पानी के बीच दोस्ती के समान है, जो कभी नहीं हो सकता है।
पार्टी के आरोप को बंधु ने स्वीकार, कहा भाजपा विरोधी पार्टियों की मदद मैंने की हैः
जेवीएम द्वारा बंधु तिर्की को शो कॉज नोटिस जारी करने पर बंधु तिर्की ने कहा कि मैं अपना जवाब जल्द ही दे दूंगा, मुझे नोटिस में कहा गया है कि मैंने पार्टी विरोधी कार्य किया है, मैंने कांग्रेस और जेएमएम को विधानसभा चुनाव के समय मदद किया है। मैं कल तक इस नोटिस का जवाब पार्टी को दे दूंगा। हलांकि बंधु तिर्की ने ये स्वीकार भी किया है कि भाजपा विरोधी पार्टियों की उन्होंने मदद की है।