मांडर विधायक, बंधु तिर्की जेवीएम से निष्कासित…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

मांडर विधायक, बंधु तिर्की जेवीएम से निष्कासित...

रांचीः विगत दिनो पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए जेवीएम के मांडर विधायक बंधु तिर्की को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन तय समय सीमा के अंदर नोटिस का जवाब नही दिए जाने के कारण, विधायक बंधु तिर्की को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासन का पत्र पार्टी के नवनिर्वाचित प्रधान महासचिव, अभय सिंह ने जारी किया है।

बंधु तिर्की पर आरोप, हटिया से जेवीएम प्रत्याशी शोभा यादव के पक्ष में काम नही किया थाः प्रधान महासचिव़ जेवीएम

बंधु तिर्की पर ये आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान हटिया विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी शोभा यादव के पक्ष में काम नही करते हुए कांग्रेस और झामुमो पार्टी के पक्ष में काम किया था, लेकिन बंधु तिर्की ने मीडिय़ा द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि, उन्होंने भाजपा के विरोध में काम किया था। चुंकि बंधु तिर्की ने पार्टी द्वारा जारी नोटिस का जवाब तय समय सीमा पर नहीं दिया, इसलिए उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया गया है।

बंधु तिर्की पूर्व में ही अलग राह चलने की बात कह चुके थेंः

हलांकि बंधु तिर्की को इस निष्कासन से कोई फर्क पड़ने नहीं जा रहा, बंधु तिर्की पूर्व में ही ये कह चुके हैं कि अगर जेवीएम का विलय भाजपा में होता है, तो उनकी राह बिल्कूल अलग होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.