बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्कों में दिया पहरा, कई प्रेमी युगलों की जबरन शादी करवाई…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्कों में दिया पहरा, कई प्रेमी युगलों की जबरन शादी करवाई…

रांचीः 14 फरवरी को हर वर्ष वेलेंटाईन डे मनाया जाता है और इसी दिन हर वर्ष पश्चिमी सभ्यता का हवाला देते हुए बजरंग दल और एवीभीपी के नेता और कार्यकर्ता पार्कों में पहरा देते हुए प्रेमी युगलों के साथ बदसलुकी करते हैं। शनिवार को भी वेलेन्टाईन डे के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्कों में जमकर हुड़दंग मचाते हुए प्रेमी युगलों को ना सिर्फ परेशान किया बल्कि जबरन शादियां भी करवाई।

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के समीप स्थित कई पार्कों में इस तरह का नजारा देखने के मीला। यहां बजरंद दल के कार्यकर्ताओ ने पार्कों में पहुंचे लड़के-लड़कियों को पकड़ कर जबरन उठक बैठक करवाया और कईयों की शादियां भी करवा डाली।

मामले की सूचना मिलने पर लालपुर थाना की पुलिस पार्कों में पहुंची पहले लड़के लड़कियों को ही गिरफ्तार करना शुरु कर दिया, लेकिन जब इस गिरफ्तारी का कुछ लोगों ने विरोध किया तब जाकर पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर थाने ले गई। मौके पर लालपुर थाना के थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि जहां कहीं से भी हुडदंग मचाए जाने की सूचना मील रही है, वहां-वहां पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.