इचापीढ़ी पंचायत में जल नल योजना का किया गया शुभारंभ, पुरे पंचायत में 38 जगहों पर डीप बोरिंग कर टंकी लगाया जाएगा.

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा कांके प्रखंड के इचापीड़ी पंचायत में “जल नल योजना” के तहत हर घर मे पानी पहुँचाया जाएगा। शुक्रवार को इस योजना का शुभारंभ, पंचायत के मुखिया लाखो उरांव, पंचायत सामिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी, उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी ने बताया कि, इचपीड़ी पंचायत में गर्मी के मौसम में पंचायत वासियों को पानी की काफी दिक्कत होती है, जिसे देख कर हमलोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के इस योजना को पंचायत पर लाने का प्रयास किया। पूरे पंचायत में 38 जगह पर डीप बोरिंग और सोलर प्लेट, टंकी लगाकर हर घर में नल के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से इचापीड़ी पंचायत के मुखिया लाखों उरांव, पंचायत समिति सदस्य एनुल हक अंसारी, उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी, वार्ड सदस्य हसीब अंसारी, पंचम उरांव, सुधीर, तौफीक अंसारी, नौशाद, मोहम्मद सैफुल्लाह, इम्तियाज अंसारी, इनामुल, जब्बार, दीपक दास, मुमताज, जहांगीर, मुनव्वर, समीरूद्दीन, सज्जाद हुसैन मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.