स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर भड़के आदिवासी संगठन, बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बन रही है रणनीति……

0
1

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी……

राँची: एक बार फिर आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठनों ने राज्य में स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर आंदोलन करने का मूड बनाया है। इसी कड़ी में संगठनों के प्रतिनिधियों ने राजधानी रांची में एक महारैली की तैयारी को लेकर बैठक किया। बैठक के दौरान राज्य सरकार के विरोध में आवाज बुलंद किया गया।

गौरतलब है कि एक लंबे समय से झारखंड के आदिवासी और मूलवासी सामाजिक संगठनों की ओर से स्थानीय और नियोजन नीति स्पष्ट करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। साथ ही 1932 खतियान की मांग भी की जा रही है। रघुवर सरकार के अलावे हेमंत सरकार से भी इन संगठनों की ओर से स्थानीय और नियोजन नीति को स्पष्ट करने की मांग लगातार की जा रही है। इसके अलावे नियुक्ति नियमावली में भाषाएं विवाद को सुलझाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने की अपील भी की गई है। इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में स्थानीय और नियोजन नीति विषय को लेकर संयुक्त अभियान के तहत महारैली का आयोजन करने की तैयारी चल रही है। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने का रणनीति भी बनाया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित आदिवासी संगठनों के इस बैठक के दौरान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी हाल में राज्य में आदिवासियों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो भावना आदिवासियों का है राज्य में उसी के अनुरूप काम करना होगा।

गौरतलब है कि इन संगठनों की ओर से 12 मार्च को राज्य सरकार के खिलाफ महा रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में विभिन्न सामाजिक आदिवासी संगठनों को शामिल होने के लिए आवाहन भी किया गया है। इस दौरान आदिवासी नेता करमा उरांव ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। झारखंड में क्रांति होगा। आदिवासी मूल निवासियों के हित की रक्षा नहीं हो रही है। राज्य सरकार के नियुक्ति नियमावली का विरोध पुरजोर तरीके से होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निरंकुश हो गए हैं। वह जनता का मुख्यमंत्री नहीं है।बल्कि ब्यूरोक्रेट के इसारो पर चलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.