24 अगस्त तक होते रहेगी बारिश, मॉनसून का टर्फ लाइन डालटेनगंज के पास बना…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: राँची सहित आसपास के इलाकों में बुधवार शायं से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के साथ-साथ रुक रुक कर तेज हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तट के पास एक कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है, जिस वजह से गुरुवार की सुबह से ही मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि, राज्य में मॉनसून का टर्फ लाइन डालटेनगंज के पास बना हुआ है, जिसका असर रांची सहित आसपास के जिलों में हो रहा है और 21 अगस्त को भी राज्यभर में झमाझम बारिश होगी।

वही अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 20, 21, 22 , 23 और 24 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। वही मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव का क्षेत्र के बाद चेतावनी जारी करते हुए बताया गया कि वह वर्तमान में उड़ीसा और झारखंड के ऊपर है और धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 20 अगस्त को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी, वहीं 21 अगस्त को राज्य के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश देखी जा सकती है। 23 अगस्त को दक्षिणी और पूर्वी भागों में हेवी बारिश होने की संभावना है, वही 24 अगस्त को दक्षिणी पश्चिमी और मध्य झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.