कड़ाके की ठंड में दिव्यांगों का धरना चौथे दिन भी जारी, वार्ड पार्षद अंबरीन मंजर ने दिया दिव्यांगजनों का साथ…

0
10

ब्यूरो रिपोर्ट…

पिछले 3 दिनों से राजभवन के समीप प्रदेश के सैकड़ों दिव्यांग धरना मे हैं बैठे, सरकार नही दे रही ध्यान.
प्रचंड ठंड के बावजुद 21 सूत्री मांगो को लेकर लगातार चौथे दिन भी धरना जारी.
धरना दे रहे दिव्यांगो से मिलने पहुंची वार्ड पार्षद अम्बरीन मंजर, ने बढ़ाया दिव्यांगों का हौंसला.
दिव्यांगजनों की मांगें जायज, सरकार को जल्द लेना चाहिए फैसला: अम्बरीन मंजर, वार्ड पार्षद, रामगड़

रांचीः राजधानी रांची स्थित राजभवन के समीप झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के बैनर तले पिछले तीन दिनों से झारखंड के सभी जिले से पहुंचे दिव्यांग जन अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन भी कोई मंत्री, विधायक या अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली।

दिव्यांगजनो की मांगे जायज, सरकार अविलंब करे पुराः अम्बरीन मंजर, वार्ड पार्षद, रामगड़

मंगलवार को दिव्यांगजनो द्वारा धरना दिए जाने की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सह रामगढ़ नगर परिषद की वार्ड 11 की वार्ड पार्षद, अम्बरीन मंजर धरना स्थल पहुंची और दिव्यांगजनों की मांगों से अवगत हुईं। मौके पर वार्ड पार्षद अम्बरीन मंजर ने विश्वास दिलाया कि आपलोग के इस आंदोलन में पूरी तरह से साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत होने पर तुरन्त बताएं। अम्बरीन मंजर ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो की मांगे जायज है, इसलिए इनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। देश के संविधान ने इन्हें जो अधीकार दिया है, उसी के तहत ये लोग सरकार से अपने हक्-अधीकार की मांग कर रहे हैं।

सरकार का रवैया दिव्यांगों के प्रति उदासीनः

वार्ड पार्षद ने आगे कहा कि ये काफी दुःखद बात हैं कि अब तक सरकार की नींद नही खुली हैं। कड़ाके की ठंड में दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं, पर सरकार का रवैया दिव्यांगों के प्रति उदासीन रहा है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द जायज मांगों को पूरा करें, ताकि दिव्यांगजन अपने धरने को समाप्त कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.