18 फरवरी तक अपना सदस्यता शुल्क करें जमा, अन्यथा सदस्यता शुल्क जमा नही करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई…….

0
5

रिपोर्ट :- वसीम अकरम

राँची: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि, आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार आजसू पार्टी के सभी पंचायत कमिटी, प्रखंड कमिटी, नगर कमिटी और जिला कमिटी के सभी अनुसंगि इकाइयों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान के तहद 18 फरवरी तक अपना सदस्यता शुल्क जमा कर दे, अन्यथा सदस्यता शुल्क जमा नही करने वाले पदाधिकारियों पर पार्टी के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुवे उन्हें पद मुक्त भी किया जा सकता है।

आजसू पार्टी 7 फरवरी से ही पूरे राज्य में जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ की है : हकीम अंसारी

आजसू पार्टी के रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी 7 फरवरी से ही पूरे राज्य में जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ की है। इस अभियान के माध्यम से आजसू पार्टी जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से आगे लाना चाहती है। जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम आम जनता और आजसू पार्टी के बीच एक सेतु के रुप में कार्य करेगा। लोकहित के साथ जमीन से जुड़े और जन मुद्दे आजसू पार्टी के लिए सर्वोपरि रहे हैं । जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान इसे नया तेवर देगा। आगे बढ़ने और राजनीतिक हालात बदलने का साहस देगा। सामूहिकता और जनभागीदारी की भावना का संचार करेगा। आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी कर रहे हैं।

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोगों को जोड़ने की है तैयारी : भरत काशी

आजसू पार्टी के रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष भरत काशी ने कहा कि यह अभियान 7 फरवरी से लेकर 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। कार्यकर्ता इस अभियान के माध्यम से लाखों लोगों से जुड़ेंगे। आजसू पार्टी के वेबसाइट में ‘डोनेशन’ मॉड्यूल वह माध्यम होगा जिसके द्वारा हम जन एवं धन दोनों को एकत्र एवं एकजुट करेंगे। इसके अलावा आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर गांव, टोला, मोहल्ला में लोगों से सीधे संवाद स्थापित करेंगे।

ऑनलाइन माध्यम से कैसे जुड़ेंगे कार्यकर्ता-

गूगल पर आजसू पार्टी डॉट ओआरजी (ajsuparty.org) टाइप कर इंटर का बटन दबाएं। उसके बाद आजसू पार्टी का वेबसाइट ओपन हो जाएगा। फिर डोनेट ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप डोनेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे डोनेशन विंडो ओपन हो जाएगा। वहां अपना विवरण दर्ज करें, जैसे कि नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, पता, शहर का नाम, पिन कोड आदि। डोनेशन अमाउंट वाले कॉलम में सहयोग राशि का विवरण दर्ज करें। फिर डोनेट नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके पश्चात अपने सुविधानुसार माध्यम(यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, फोनपे, गूगल पे, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड) के द्वारा सहयोग राशि प्रदान कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.