पीएलएफआई ने जमीन कारोबारी से मांगी 30 लाख की लेवी और रांची एसएसपी को दी चुनौति…..

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर एक बार फिर से 30 लाख की लेवी जमीन कारोबारी से मांगी गई है। कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक निवासी जमीन कारोबारी अवधेश कुमार यादव से 30 लाख की लेवी मांगी गई है। रविवार को उनके मोबाइल पर दिन में लगभग 12:45 बजे वीडियो कॉल कर रंगदारी की मांग कथित तौर पर सरदार उर्फ दाढ़ी वाले ने की। वीडियो कॉल करने वाले ने कहा कि 30 लाख जल्द से जल्द पहुंचा दो अन्यथा फौजी कार्रवाई की जाएगी। तुम कहां रहते हो इसकी जानकारी हम लोगों को है और तुम्हारे बारे में पूरी रेकी कर ली गई है। वीडियो कॉल करने के थोड़ी देर बाद जमीन कारोबारी के मोबाईल पर पीएलएफआई का पर्चा जिसमें दिनेश गोप का नाम लिखा है और एक ऑडिय़ो रिकॉर्डिंग भी भेजा गया।

PLFI ने रांची एसएसपी को भी दी चुनौतिः

पीएलएफआई की ओर से जो ऑडियो क्लीप भेजा गया है, उसमें कहा गया कि यदि चाहो तो तुम एसएसपी को बता दो कि सरदार दाढ़ी वाले ने पैसा मांगा है। मैं केंद्रीय कमेटी का सदस्य हूं और जितना चाहो उतना गार्ड मांग लो हम लोग देखते हैं कि तुमको रांची पुलिस कितना गार्ड देता है।

जमीन कारोबारी ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया, पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोषाः

जमीन कारोबारी अवधेश कुमार यादव ने कांके थाना में रंगदारी मांगने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने देर शाम अवधेश से बातचीत की तथा इस मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.