सुरेश बैठा पर पार्टी ने जताया विश्वास, कांके विधानसभा से दिया टिकट….

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- 13 नवंबर को झारखंड में होने जा रहे प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कांके विधानसभा के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने एक बार फिर 2019 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे, सुरेश बैठा पर विश्वास जताते हुए, इन्हें कांके विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में नवासी हजार चार सौ पैंतीस मत लाकर सुरेश बैठा दूसरे स्थान पर रहे थें। यहां एक लाख ग्यारह हजार नौ सौ पचहत्तर मत लाकर भाजपा के समरी लाल विजयी हुए थें।

बताते चलें कि 2019 के चुनाव में कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कूल संख्या चार लाख पंद्रह हजार ईक्यासी थी, जिसमें कूल दो लाख चौवन हजार दो सौ उन्सठ मतदाताओं के बैध मत पड़े थें।

सुरेश बैठा ने उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कहा कि मैं लगातार 25 वर्षों से कांके विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहा हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया, इसके लिए में केन्द्रीय नेताओं, प्रदेश स्तर के सभी नेता, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता का आभार प्रकट करता हूं। सुरेश बैठा ने आगे कहा कि मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी से होगा। क्षेत्र की जनता लगातार इस विधानसभा के विधायक द्वारा ठगे गए हैं। जनता की उम्मीदों पर हर बार भाजपा के विधायकों ने पानी फेरा है, लेकिन मैं पहले भी जनता के साथ खड़ा रहता था और अब भी खड़ा रहुंगा। मुझे पुरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता इस बार मुझ पर भरोषा करते हुए मुझे सेवा करने का मौका देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.