कांके विधानसभा क्षेत्र में लगातार भाजपा के विधायक, वर्तमान में आदिवासी मुख्यमंत्री, बावजुद श्रमदान कर आदिवासी बना रहे हैं पांच किलोमीटर लंबी सड़क…

0
7

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँची: राजधानी रांची से लगभग 25 किलोमीटर दूर कांके प्रखंड के राड़हा पंचायत अंतर्गत नगड़ी जारा गांव के ग्रामीण श्रमदान कर लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहे हैं। श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार सड़क निर्माण के लिए सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड के अधिकारी समेत सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। यहां तक कि पूर्व में तत्कालीन कांके विधायक, जीतू चरण राम इस क्षेत्र में पदयात्रा कर समस्याओं से अवगत भी हुए थें। लेकिन आज तक ये सड़क नही बना। क्षेत्र में सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि पीने के पानी की घोर समस्या है, गांव में सिर्फ एक टंकी लगाया गया है, जबकि गांव की आबादी अधीक है। कई घरों के लोग अब भी नदी का ही पानी पीने के लिए विवश हैं।

धान बेच कर ग्रामीण सड़क बनाने में खर्च कर रहे हैं राशीः

गांव में ज्यादातर लोग कृषि कार्य करते हैं और कुछ लोग दैनिक मजदूरी करने के लिए रांची और आसपास के क्षेत्रों में जाते हैं। सड़क नहीं रहने के कारन लोगों को काफी समस्या होती है। सरकार के उदासीन रवैये से थक हार कर हमलोंगों ने अपनी समस्या का निवारण स्वयं करने का फैसला किया। कुछ लोग अपने घर से धान बेच कर सड़क निर्माण कार्य के लिए राशी दे रहे हैं, तो वहीं दैनिक मजदूरी करने वाले लोग भी चंदा कर रुपये दे रहे हैं। इस बार अगर कोई नेता वोट मांगने के लिए आता है, तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

खटिया में ढ़ो कर मरीज को 8 किलोमीटर पैदल ही लेकर जाना पड़ता हैः

ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि, गांव में कोई भी चार चक्का वाहन या एंबुलेंस नही आना चाहता। जब कोई गांव में बीमार हो जाता है तो उसे खटिया में लाद कर 8 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, फिर मुख्य सड़क से वाहन के द्वारा मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। यहां सड़क नही होने के कारण कोई भी गाड़ी या एंबुलेंस नहीं पहुंच पाता है। कई बार मरीज को ले जाने के दौरान सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा है।

सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास के दौरान ही गांव में कदम रखुंगाः जमील अख्तर, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, रांची महानगर 

नगड़ी जारा के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क बनाए जाने की सूचना पा कर मौके पर युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष, जमील अख्तर पहुंचे और जमील ने भी सड़क बनाने में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी, हिना परवीन वर्तमान में इस क्षेत्र की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य है। मेरी पत्नी ने यहां के लोगों की समस्या को जिला परिषद हाउस में रखने का काम किया है। योजना समिति में इस गांव में सड़क निर्माण के लिए योजना में शामिल कर लिया गया है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के आला अधिकारियों और सरकार के मंत्री से मिलकर मैं खुद ज्ञापन सौंपा हूँ। बहुत जल्द यहां पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा, और अब मैं इस गांव में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही आउंगा। मेरी पुरी कोशिश रहेगी की गांव के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी और सड़क की सुविधा जल्द से जल्द मिले।

जानकारी देते चलें की कांके प्रखंड अंतर्गत राढ़हा पंचायत में नगड़ी जारा, पिपरा जारा, उरांव टोला, जोरदाग, तीर बेड़ा, पोढिया तांड़ गांव के लगभग 200 परिवार प्रतिदिन इसी कच्ची सड़क से आवागमण करते हैं। ये सभी गांव जंगलों के बीच स्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.