आरसी 47A/96 मामले में लालू प्रसाद यादव ब्यान दर्ज कराने कोर्ट में हो सकते हैं हाजिर…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में अब तक के सबसे बड़े स्कैम, यानी डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी मामले पर सुनवाई तेज हो चुकी है। शुक्रवार को पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा की गवाही सीबीआई के स्पेशल जज सुधांशु कुमार रवि की अदालत में दर्ज की गई।
चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा चारा घोटाला का मामला है, जिसमें लगभग 138 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इस मामले में कूल 114 लोग आरोपी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आर.के. राणा सहित तकरीबन 114 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं। केस में कूल 313 लोगों का ब्यान दर्ज होना है, अब राजनीतिज्ञों की गवाही शुरू हो चुकी है। इसी के तहत राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा। हलांकि डोरंडा मामले में लालू प्रसाद यादव बेल पर हैं लेकिन अन्य मामलों में सज़ा ए याफ्ता होने की वजह से कोर्ट की तरफ से उनका प्रोडक्शन वारेंट जारी है और कोर्ट के आदेश के मुताबिक लालू को कोर्ट लाया जा सकता है।
तेज हुई कोर्ट की कार्यवाही से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में भी जल्द ही फैसला आ सकता है। लिहाजा घोटाले से जुड़े पिछले सभी मामलों में दोषी करार दिए जा चुके लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है।