आदिवासी समाज एकता मंच नामकुम के बैनर तल्ले 25 गांव के जरुरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामाग्री का वितरण….

0
6

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांची(नामकुम)- रविवार को आदिवासी समाज एकता मंच नामकुम(पूर्वी क्षेत्र) और खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से नामकुम प्रखंड के लगभग 25 गांवों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ये सभी वैसे गांव हैं, जहां के लोग दिहाड़ी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन करते हैं। लेकिन लॉक डाउन लागू रहने के कारन इन सभी की स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिसे देखते हुए आदिवासी समाज एकता मंच नामकुम के सदस्यों ने बैठक कर जरुरतमंदों की मदद करने का निर्णय लिया और ऐसे दिहाड़ी मजदूर, विकलांग, असहाय और जरुरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया।  

खाद्य सामाग्री का वितरण करते मंच के सदस्य.

खाद्य सामाग्री वितरण कार्यक्रम में विल्फ्रेड लकड़ा, अजय लकड़ा, गोविंद टोप्पो, मरियम लकड़ा, प्रतीत कच्छप, गोपाल उरांव, बसंत कुजूर, अविनाश कच्छप, प्रभुधन लकड़ा, कृष्णा कच्छप और मंच के युवाओं ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.