दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन धूमधाम से मोराबादी स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर मनाया गया।  इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ गुरुजी ने केक काटा और लोगों से बधाई स्वीकार किया मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के अलावा जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी भी शिबू सोरेन को बधाई देने पहुंचे।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन मनाते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी नेता, कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट से सीधा शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे और यहीं उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन की जन्मदिन की खुशियों में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मेरे पिताजी शिबू सोरेन जी का 76वां जन्मदिन है, परिवार के लोग पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस जन्मदिन के उत्साह को बढ़ाया है। मैं समस्त झामुमो कार्यकर्ता और राज्य वासियों की ओर से शिबू सोरेन जी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। शिबू सोरेन जी हमेशा इस राज्य की तरक्की के बारे में सोंचे हैं, इस राज्य को हमेशा उनका मार्ग दर्शन मिलता रहे।

आज का दिन मेरे लिए सर्वोत्तम खुशी का दिनः हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री

दिल्ली में प्रधानमंत्री से हुए मुलाकात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, आज का दिन मेरे लिए उत्साहवर्धक दिन रहा, आज प्रधानमंत्री से भी मुलाकात हुई और आज ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी का भी जन्मदिन है, मैं मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री की ओर से हमें आश्वासन मिला है कि राज्य को विकास की गति देने के लिए केन्द्र सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.