बाढ़ू गांव के शाहनवाज का शव मुड़हर पहाड़ से बरामद, रुपये के लिए दोस्तों ने ही कर दी हत्या…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांचीः पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू गांव से लापता युवक, शाहबाज कुरैशी (24) पिता जुबैर कुरैशी का शव दो दिन बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ स्थित जंगल से बरामद किया गया। मृतक शाहबाज 15 नवंबर को लगभग 4 बजे अपने घर से स्कूटी से बुकरु गांव जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर मृतक युवक के पिता, जुबैर कुरैशी ने पिठोरिया थाना में सन्हा दर्ज कराया था।
रुपये की लालचट में दोस्तों ने ही कर दी हत्याः
मामले में पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि, मृतक शाहबाज के साथ दो युवक उसके साथ थें। दोनों युवकों को सन्हा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। दोनों युवक काफी देर तर पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन बाद मे दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुवे पुरी जानकारी दी। युवकों की निशानदेही पर पुलिस को सुतियांबे पहाड़ स्थित घटनास्थल पर पड़े शव के पास रविवार दोपहर 3 बजे लेकर गया। हत्या के दोनों आरोपी नाबालिग है। दोनों नाबालिग पिठोरिया थाना क्षेत्र केही रहने वाले है। हत्या के कारणों के बारे में नाबालिग ने बताया कि, शाहबाज के पास काफी पैसा था। लालच में आकर दोनों ने शाहबाज की हत्या कर पैसे लेकर फरार होने वाले थें, लेकिन फरार होने से पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तीसरे अपराधी की खोज में पुुलिस जुटीः
पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिये भेज चुकी है। पूछताछ मे आरोपियों ने घटना मे शामिल एक और अपराधी का नाम पुलिस को बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमापी कर रही है।