जन धन योजना का लाभ पुरुषों को भी दे केन्द्र सरकारः डा. रामेश्वर उरांव

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी, जिसमें झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल रहें। 

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह द्वारा सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन विशेष रुप से मनाया जाएगा। 19 जून को जन्मदिन के मौके पर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के प्रवासी मजदूर और गरीबों के बीच अनाज और जरुरत के सामानों का वितरण किया जाएगा, साथ ही उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस वैश्विक महामारी के समय में अपना मूल्यवान समय देकर मरीजों को बचाने का काम किया है। सम्मानित किए जाने वालों में कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, राशन डीलर भी शामिल हैं। इस दिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा साथ ही जरुरतमंदों के बीच सेनिटाईजर और मास्क का वितरित भी किया जाएगा।

डा. रामेश्वर उरांव ने आगे कहा कि मजदूरों के बीच राहुल गांधी का संदेश है कि वर्तमान में हमें कोविड-19 के साथ ही जीवन यापन करना है।

वहीं केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि, केन्द्र सरकार गरीबों को राहत देने की बात कह रही है, लेकिन इसके लिए जो तरीका अपनाया गया है, उससे गरीबों को राहत नही मिलने वाली है। केन्द्र सरकार गरीब जरुरतमंदों को बैंको से कर्ज देने की बात कह रही है, लेकिन बैंक इस वर्ग के लोगों को कर्ज देती ही नही है, इसलिए केन्द्र सरकार डीबीटी के माध्यम से जरुरतमंदों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करे, ताकि उनको रोजगार करने में सुविधा हो। वहीं जन धन योजना का लाभ पुरुषों को भी देने की वकालत डा. रामेश्वर उरांव ने की।

https://youtu.be/z9lmJa-9SS0

Leave A Reply

Your email address will not be published.