31 अगस्त से शुरू होने वाले “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आजसू करेगी विरोध…
रिपोर्ट : वसीम अकरम
कांके: आजसू पार्टी, रांची जिला काँके प्रखंड सामिति से एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कांके प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा।
आजसु कांके प्रखंड के अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव ने बताया कि कांके प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में 31 अगस्त से “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसे लेकर आजसु पार्टी इस कार्यक्रम का विरोध करने हेतु कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से आजसू पार्टी द्वारा माग किया गया है कि, पूर्व में जो “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसमें विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों से आवेदन लिया गया था। उन आवेदनों में कितने लोगों के आवेदन का निष्पादन किया गया? उसका सूची एवं जिन लोगों का निष्पादन नही हुआ उसका कारण बताते हुए उसका सूची उपलब्ध कराया जाय, अन्यथा आजसू पार्टी “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का विरोध करगी।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से आजसू पार्टी राँची जिला अध्यक्ष संजय महतो, काँके विधानसभा प्रभारी डॉ अशोक नाग, राँची जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, जिला संगठन सचिव अभिषेक राज हेरेंज, जिला उपाध्यक्ष एतवा उरांव, काँके प्रखंड सचिव सुरेन्द्र महतो, जिला प्रवक्ता सूरज कु मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष हरिशंकर महतो, मनोज महतो, पवन, बबलू उपस्थित थे।