बुड़मू में डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर रखा गया बैठक, कई राजनीतिक दल के प्रतिनिधि हुवें शामिल.

0

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू…
रांची(बुढ़मू प्रखंड)- बुड़मू प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाने की मांग को लेकर, बुढ़मू प्रखंड़ स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड के उप प्रमुख हरदेव साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खेलारी और बुड़मू प्रखंड के छात्र-छात्रा, बुद्धीजिवी और आम लोगों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। मौके पर डिग्री कॉलेज जल्द से जल्द बनवाने की मांग को लेकर जम कर प्रदर्शन भी किया गया।

मांग पुरा नहीं होने पर विधायक और सांसद के क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी और वोट वहिष्कार किया जाएगाः हरदेव साहू, उप-प्रमुख, बुड़मू प्रखंड

क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी सह उप-प्रमुख हरदेव साहू ने बताया कि बुड़मू प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बार भाजपा से विधायक रहे हैं, लेकिन किसी भी भाजपा विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यहां की जनता अब इस मांग को पुरा होते हुए देखना चाहती हैं। डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारन दोनों ही प्रखंड के बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोडने के लिए विवश हो जाते हैं। शिक्षा के अभाव में यहां के युवा नौकरियों से वंचित हो जा रहे हैं। क्षेत्र में गरीब परिवारों की संख्या अधीक होने के कारन परिवार जन अपने बच्चों को कहीं बाहर पढ़ाई के लिए नहीं भेज पाते हैं। बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मांग पत्र सौंप कर जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग की जाएगी। हरदेव साहू ने आगे कहा कि इस बार अगर डिग्री कॉलेज की मांग पुरी नहीं होती है, तो यहां के लोग विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करेंगे और सांसद विधायक को क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं देंगे।

मंगलवार को सीएम और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर, मांगों को उनके समक्ष रखा जाएगाः सुरेश बैठा

मौके पर मौजुद कांग्रेस के वरीष्ठ नेता सह कांके विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके सुरेश बैठा ने कहा कि इनकी मांग बिल्कुल जायज है। शिक्षा का अधिकार से इन्हें वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर राज्य मुखिया, हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से आगामी मंगलवार को मुलाकात कर जनता की मांगों से अवगत करवाया जाएगा।

वहीं डिग्री कॉलेज निर्माण समिति के अध्यक्ष, अभय प्रसाद ने बताया कि डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारन हमारी बहनों का बाल विवाह करवा दिया जाता है। क्षेत्र के युवा पढ़ाई आगे पढ़ाई नहीं कर पाने के कारन नशे का आदि हो जा रहे हैं। आज की बैठक में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था और वे पहुंचे भी। सभी ने इस मांग का समर्थन किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

आज की बैठक में बुढ़मू पश्चिमी जिला परिषद सदस्य रामजीत गंजू, उप प्रमुख हरदेव साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार बैठा, भाजपा नेता कमलेश राम, जाकिर अंसारी, भाजपा नेता टप्पू मिश्रा, मुकेश कुशवाहा डिग्री कॉलेज निर्माण समिति के अध्यक्ष अभय प्रसाद, सचिव श्यामलाल, कोषाध्यक्ष राजू कुमार उरांव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.