सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी पिठोरिया 17 जुलाई को निकालेगी बाईक जुलूस और 18 को मुहर्रम का जुलूस…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड): सेंट्रल मोहर्रम कमिटी पिठौरिया के तत्वावधान में मंगलवार को पिठौरिया ईदगाह में बैठक की गई। बैठक में पिठौरिया क्षेत्र के सभी आस पास के गांवों के अखाड़ों के पदाधिकारी मौजूद रहें। बैठक में सेंटर मुहर्रम कमिटी पिठौरिया के अध्यक्ष, सुभान अंसारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि, आगामी 17 जुलाई को सुबह बाइक जुलूस और 18 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। कमिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल मुहर्रम कमिटी पिठौरिया के जुलूस में पिठौरिया, पिरुटोला, नीचे कोनकी, ऊपर कोनकी, नयाटोला, भागलपुर, बाड़ू, कोकदोरो इस्लामपुर, सेमरटोली, बालू सहित क्षेत्र के सभी आसपास के अखाड़ों से लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है। यह सभी जुलूस पिठौरिया मुहर्रम मैदान में शामिल हो कर अपने-अपने अखाड़ों से अस्त्र शस्त्र चालन की नुमाइश भी करते है।
पदाधिकारी ने आगे बताया कि, कमिटी हर साल की तरह इस साल भी सभी अखाड़ा को सम्मानित करेगी। बैठक में मुख्य रूप से पिठौरिया अंजुमन सदर सहजाद खलीफा, सेक्रेटरी फिरोज आलम, साहबान अंसारी, इकबाल अंसारी, सरवर खान, खुर्शीद खलीफा, आरिफ खलीफा, हाफिज अंसारी, शकील अंसारी, जमील अख्तर, ऐनुल हक अंसारी, सफदर अली, नईम अंसारी, मोख्तार अंसारी, मोहम्मद वैश, मोहम्मद गुफरान, जावेद अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी, वसीम खलीफा, मेराज आलम, शाहरुख, बबलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।