झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, की टीम ने “डिप्लोमा इन काउंसेलिंग” कोर्स के लिए दीपशिखा का किया निरीक्षण.

0
16

 

ब्यूरो रिपोर्ट….

रांचीः झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, रांची द्वारा गुरुवार दिनांक 11.05.2023 को दीपशिखा का निरीक्षण किया गया। “डिप्लोमा इन काउंसेलिंग” कोर्स के लिए दीपशिखा द्वारा आवेदन एक माह पूर्व विश्वविद्यालय को दिया गया था।

निरीक्षक के रूप में डॉक्टर प्रेम सागर केशरी, कोऑर्डिनेटर, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी और विकास मौर्य ने दीपशिखा द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किए जाने वाले पाठ्यकर्मो के बारे मैं जानकारी साझा किएं। टीम ने संस्थान में संचालित कार्यक्रमों की सराहना की और विशेष बच्चों से मिलकर काफी अभिभूत हुएं। मौके पर इस नेक कार्य के लिया दीपशिखा प्रबंधन एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिएं।


डॉक्टर प्रेम सागर केशरी, कोऑर्डिनेटर, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी और विकास मौर्य ने आश्वासन दिया की जल्द ही मिलकर विशेष बच्चों के पुनर्वास के लिए और पाठयक्रम को शामिल किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.