भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल से की, रूपा तिर्की हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग …

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, झारखंड प्रदेश की ओर से पूरे प्रदेश स्तर में साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के तथाकथित आत्महत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयीl

ज्ञात हो कि विगत 3 मई 2021 को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी, रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी l पुलिस प्रशासन इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में है, जबकि परिजनों के द्वारा रूपा के दो सहयोगी और झारखंड के मुख्यमंत्री के चहेते एवं विधायक प्रतिनिधि, पंकज मिश्रा पर रुपा तिर्की को प्रताड़ित करने एवं हत्या का आरोप लगाया है l

साथ ही साथ घटना के वक्त परिस्थिति जन्य साक्ष्य को देखने से यह घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का प्रतीत होता हैl भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक की बहनों ने झारखंड की महामहिम राज्यपाल महोदया, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही साथ झारखंड के मुख्यमंत्री से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक आदिवासी बेटी को न्याय दिलाने की मांग की हैl

इसी क्रम में रांची के खिजरी मे भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर के नेतृत्व में लोगों ने सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया l इस विरोध प्रदर्शन में श्रीमती आरती कुजूर के साथ रीना कुजुर, तेतरी कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.