स्पिलिंटर ग्रुप के खिलाफ राज्य पुलिस और माओवादियों पर सीआरपीएफ लगाएगी लगाम….

0
4

रिपोर्टर- बिनोद सोनी…

स्पिलिंटर ग्रुप के खिलाफ राज्य पुलिस और माओवादियों पर सीआरपीएफ लगाएगी लगाम….

राँची: सीआरपीएफ़ और झारखंड पुलिस अब प्रदेश में बचे स्पिलिंटर ग्रुप और माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज़ कर चुकी है। शुरुआती दौर में 45 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल रणनीति बना कर कार्रवाई कर रही है।

सीआरपीएफ आईजी, राजकुमार ने बताया कि फिलहाल ट्राई जंक्शन का इलाका जिसमें सरायकेला, खरसांवा, पोड़ाहाट, खूंटी और राँची से सटे इलाको में नक्सलियों की ज्यादा चहलकदमी देखने को मिल रही है। इन इलाकों में सीआरपीएफ अभियान तेज कर चुकी है। बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके और बुढ़ा पहाड़ के इलाको में भी नक्सलियों की थोड़ी सुगबुगाहट, लेकिन जल्द ही शांत कर दिया जाएगा।

आईजी राजकुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल राज्य पुलिस कई जिलों में सक्रिय स्पिलिंटर ग्रुप पर फोकस करेगी और सीआरपीएफ सीपीआई माओवादियों पर फोकस करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.