विधायक आवास घेराव के दौरान पंसस ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, 27 तक मांग नही माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल, विधायक समरी लाल ने मांगो का किया समर्थन…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रदेश के द्वारा अपनी 2 सूत्री मुख्य मांगों को लेकर सुबे के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ये प्रदर्शन सभी विधानसभा के विधायक आवास के समिप दिया गया, ताकि हर विधानसभा के विधायक इनकी मांगों का समर्थन करते हुए, मांगों को सदन के अंदर सरकार के समक्ष रखे।

सेवा नियमितिकरण और उचित मानदेय है प्रमुख मांगः

इनकी मांगों में सेवा नियमितिकरण और प्रोत्साहन राशि को हटाकर एक उचित मानदेय दिये जाने की मांग शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि, झारखंड की पूर्व सरकार में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को नियुक्ति किया गया था। इन पंचायत सेवकों को सरकार के विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसे इनलोगों ने बखुबी पुरी ईमानदारी के साथ निभाया, लेकिन बदले में इन्हें मात्र 1200 रुपये मानदेय दिया जाता था, वो भी पिछले 4 सालों से बंद है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता में श्रेय नहीं मिलने से भी हैं आक्रोशितः

झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के विज्ञापन संख्या PR 142305 (रूरल डेवलपमेंट) 2016 /17 दिनांक 12/05 2016 द्वारा आवेदन आमंत्रित कर प्रत्येक पंचायत में चार-चार पंचायत सेवकों की नियुक्ति आज से 4 वर्ष पूर्व किया गया था। झारखंड सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को सफलीभूत करने में जो वाह-वाही लूट रही है, वह स्वयं सेवकों की बदौलत ही संभव हो पाया है, लेकिन इस सफलता का श्रेय पंचायत स्वयंसेवकों को जरा सा भी नहीं दिया गया, जो सरकार की घटिया मानसिकता को दर्शाती है। इन सभी कार्यों के लिए पंचायत स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है पर वह भी प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिल पाता है। बहुत सारे कामों का प्रोत्साहन राशि अब भी बकाया है, जिस कारण सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने अपनी 2 सूत्री मांगों से अवगत करवाने के लिए सुबे के सभी विधायकों का आवास घेराव किया और विधायकों का समर्थन हांसिल किया।

आवास घेराव के दौरान विधायक, समरी लाल ने पंसस सदस्यों को दिया आश्वासनः

कांके विधानसभा से भाजपा विधायक, समरी लाल ने पंसस सदस्यों की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि इनकी मांगे पुरी तरह जायज है, इनलोगों ने काफी मेहनत कर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है। इसलिए इनकी दोनों ही मांगे पुरी होनी चाहिए। समरी लाल ने आगे कहा कि सदन सत्र के दौरान इनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और अन्य विधायकों से भी इनकी मदद करने के लिए कहुंगा।

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है कि सरकार अविलंब इनकी मांगों को पूरा करे अन्यथा 27 जनवरी 2021 से रांची के मोराबादी मैदान में सुबे के सभी 18 हजार पंचायत सेवक अपने परिवार के साथ राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

हेमंत सोरेन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोपः वहीं पंसस के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार बनने से पूर्व हेमंत सोरेन ने वादा किया था, कि हमारी सरकार बनते ही आपलोगों की मांगे पुरी कर दी जाएगी, जबकि ऐसा नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.