झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की और राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी और सोरेन की तस्वीरें ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर झारखंड और झारखंडियों के समग्र विकास के लिए सहयोग की मांग की।
उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात थी।