बुड़मू के मुड़लाटोली में मुठभेड़, एरिया कमांडर विशाल शर्मा ढ़ेर, तीन भागने में सफल…

0
13

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू प्रखंड…

रांचीः  सोमवार की देर रात बुड़मू और रातू थाना के संयुक्त अभियान में पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल शर्मा मारा गया।

मुठभेड़ में शामिल बुड़मू और रातु थाना के पुलिस जवान.

बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएफएफआई के कुछ उग्रवादी बुड़मू ईलाके में पहुंचे हुए हैं। इसी सूचना पर बुड़मू और रातु थाना की पुलिस को सूचित कर टीम का गठन किया गया। चार की संख्या में उग्रवादी बुड़मू थाना क्षेत्र स्थित मुड़लाटोली गांव में जमे हुए थें, जिसमें एरिया कमांडर विशाल शर्मा भी मौजुद था। रात के 10.30 बजे पुलिस ने गांव को चारो तरफ से घेर कर कार्रवाई शुरु की। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें विशाल शर्मा मौके पर ही ढ़ेर हो गया, और अन्य तीन उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहें।

मुठभेड़ के बाद खेत में पड़ा एरिया कमांडर विशाल शर्मा का शव. 

घटना स्थल से पुलिस ने विशाल शर्मा के शव के साथ तीन छोटा हथियार, तीन मोबाईल फोन और एक पर्स बरामद किया है। पुलिस के अनुशाल विशाल शर्मा एक अपराधी रहा है, जिस पर कई थानों में दर्जनों मामला दर्ज है।  विशाल शर्मा ने आगे चल कर पीएफएफआई संगठन ज्वाईन कर लिया, जहां उसे एरिया कमांडर का पद दिया गया। हाल के दिनों में ये बुड़मू, मांडर, चान्हों, खेलारी और रातु एरिया में ज्यादा सक्रीय था।

अहले सुबह घटना स्थल पर मौजुद क्षेत्र के पुलिस अधिकारी.

घटना के बाद से आसपास के गांव के लोग दहशत में है। बुड़मू प्रखंड में उग्रवादी घटना आए दिन होते रहती है, जिससे पता चलता है कि इस प्रखंड में उग्रवादियों की गतिविधि काफी अधीक है। ऐसे में स्थानीय पुलिस का ज्यादा सक्रीय रहने की जरुरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.