जीप सदस्य हीना परवीन और कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने कई गांवों में बांटा कंबल और गर्म kapda…
Report-wasim akram
Ranchi(कांके) : कांके मे कड़ाके की ठंड को देखते हुवे कांग्रेस नेता जमील अख्तर और जीप सदस्य हिना परवीन अपने निजी कोष से प्रखंड के विभिन्न गावों मे गरीब, बुजुर्ग और बच्चों के बीच कंबल और गर्म कपड़े कर वितरण कर रहे है. सोमवार को भी जीप सदस्य हिना परवीन ने प्रखंड के खटँगा, चामगुरु, पतगाई मे जरूरतमंद लोगो के बिच लगभग 200 कंबल और स्वेटर वितरण कर इस ठंड मे राहत पहुंचाने का काम किया. जीप सदस्य हिना परवीन ने कहा कि, राजधानी मे सबसे ठंड जगह कांके है कुछ दिनों से कांके मे ठंड का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ा है, ऐसे मे बहुत से गरीब परिवार के पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है, मैं और मेरे पति जमील अख्तर ने मिल कर अपने प्रयास से कांके प्रखंड के विभिन्न गावों में कंबल और गर्म कपड़ा बांटने का काम किया है। अब तक हमलोगों ने 1500 कंबल और 500 गर्म कपड़ा कई गांवों में बांटने का काम किया है
सरकार से हीना परवीन की अपील
हीना परवीन ने सरकार से अनुरोध किया है कि कांके प्रखंड में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है, इसे देखते हुए हर चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था की जाए और गरीब परिवारों के बीच कम्बल और गर्म कपड़े का वितरण किया जाए। पूर्व में सरकार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल और गर्म कपड़े का वितरण करवाती थी, लेकिन इस वर्ष सरकार गरीबों के प्रति लापरवाह नजर आ रही है।