जनता दरबार में कांके सीओ ने जमीन दलालों को दी चेतावनी…
रिपोर्ट वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड):मंगलवार को रांची जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार कांके अंचल मुख्यालय में अंचलाधिकारी अमित भगत द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर दाखिल ख़ारिज सं संबंधित 48, अनुमति वाद से सम्बंधित 10, ऑनलाइन सुधार 32, लगान रशीद निर्गत 14, एलआरडीसी मॉडल डिस्पोजड 4, जाति प्रमाण पत्र 49, आवासीय 50, आय 7 और पारिवारिक सदस्य प्रमाण पत्र 5, कुल 219 मामलो का निष्पादन किया गया।
जमीन दलालों को कांके सीओ ने दी चेतावनीः
वहीं हल्का 3, मौजा चामगुरु के एक गरीब आदिवासी किसान से एक दलाल द्वारा 7 एकड़ 4 डिसमिल जमाबंदी खुलवाने के नाम पर घुस लिया गया था। इसकी खबर अंचलाधिकारी अमित भगत को मिलने पर उक्त दलाल से घुस की रकम गरीब आदिवासी किसान को वापस करवाया गया और शख्त हिदायत दे कर जमीन दलाल को छोड़ा गया। इस दौरान मौके पर उक्त किसान का 7 एकड़ 4 डिसमिल जमीन का जमाबंदी तत्काल खोल कर प्रमाण पत्र भी सौंपा। मौके पर कांके सीओ ने दलालो को चेतावनी देते हुवे कहा कि, कोई भी रैयत दलालो के चूंगल मे ना फंसे। रैयत सीधा मुझसे मिलकर अपनी समस्या रख सकते है। दलाल अगर कार्यालय मे दिखे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ अमित भगत ने जानकारी दी कि, हर सप्ताह के मंगलवार को कार्यालय मे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जहाँ जो भी कार्य तत्काल होने जैसा रहता है उसका निष्पादन ऑन द स्पोर्ट किया जाता है।
सरकार की सराहनीय पहलः अंजय बैठा, उप प्रमुख़़ कांके प्रखंड
मौके पर उप प्रमुख अंजय बैठा ने भी सरकार के इस पहल की सराहना करते हुवे कहा कि, राज्य सरकार की ये एर बहुत अच्छी पहल है। जो भी व्यक्ति अपनी समस्याओ को ले कर सरकारी दफ्तर का चक्कर काटते थें, उनका हर सप्ताह कार्यालय में जनता दरबार में समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा हो जा रहा है.